जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। चालक की लापरवाही से स्कूली वैन अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई , हादसे में वैन चालक समेत 11 स्कूली बच्चे घायल हुए है जिसमे 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा कोंच कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह नगर के पास का है।
बता दे कि स्कूली वैन रोज की तरह बच्चो को वैन में बैठा कर स्कूल की और जा रही थी तभी स्कूली वैन अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई, स्कूली वैन के खंभे से टकराते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों की चीख पुकार सुन मौके पर पहुँचे आस-पास के लोगों ने बच्चों को वैन से किसी तरह बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में वैन में सवार चालक आशीष समेत 11 स्कूली बच्चे मामूली घायल हुए है और 3 की हालत गंभीर बताई गयी है।
घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक समेत 3 बच्चों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है। सभी घायल बच्चे कोंच नगर स्थित सूरजज्ञान इंटर कॉलेज व पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे है। वही घायल बच्चो ने बताया कि वैन ड्राइवर कान में ईयर फोन लगाकर स्कूली वैन चला रहा था। इस दुर्घटना पर बच्चो के माता – पिता ने भारी रोष जताया है और कहा – ड्राइवर ही ठीक नहीं था वैन कायदे से नहीं चलाता था, काफी लापरवाह था।