Kanpur News: कानपुर के डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों की दबंगई देखने को मिली. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने एसीपी आईपीएस रंजीत कुमार से बदतमीजी की. छात्रों ने न सिर्फ रंजीत कुमार के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि उनको सड़क पर गिरा दिया. हालांकि रंजीत कुमार ने किसी तरह खुद को संभाला, जिससे उनको चोट नहीं आई. छात्रों की दबंगई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है अगर आसपास पुलिस फोर्स न होती तो उग्र छात्र एसीपी रंजीत कुमार को सड़क पर गिराने के बाद उनके ऊपर से होते हुए भी गुजर सकते थे, जिससे एक बड़ी अनहोनी की आशंका था.
#IPS से धक्का-मुक्की, बीच सड़क गिराया… कानपुर में छात्रों की
दबंगई का हुआ #Videoviralमामला कानपुर के डीएवी कॉलेज का है. #kanpur #kanpurpolice #DAVcollage pic.twitter.com/Cgui8tUGeX
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) November 9, 2023
फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है. बता दें कि शहर के डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ आज एबीवीपी का प्रदर्शन था. प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज बंद कर दिया था. एबीवीपी के छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आए और कॉलेज गेट को तोड़ने का प्रयास करने लगे.
ACP को धक्का देकर सड़क पर गिराया
इस दौरान एबीवीपी के कई छात्रों ने गेट का ताला भी तोड़ दिया. जब प्रिंसिपल का पुतला फूंका जा रहा था तो पुलिस और एबीवीपी के छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें कोतवाली एसीपी आईपीएस रंजीत कुमार छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन उग्र छात्रों ने रंजीत कुमार से ही बदतमीजी शुरू कर दी. हद तो तब हो गई, जब छात्रों ने रंजीत कुमार के साथ धक्का मुक्की की और उनको सड़क पर गिरा दिया.
ADSP सेंट्रल को दी गई घटना की जांच
एसीपी रंजीत कुमार को गिरता देख पुलिस ने जब मोर्चा संभाला तो छात्र और भी उग्र हो गए. मामला बढ़ने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया जानबूझ कर की गई गलती नहीं लगती है, लेकिन इसके बावजूद मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल को दे दी गई है.