उत्तर प्रदेश की महिला पीसीएस ज्योति मौर्या केस में अब एक नया मोड़ आ गया है. अब ज्योति मौर्या और उनके पति के विवाद में छोटी जेठानी यानी कि आलोक मौर्या के भाभी की भी एंट्री हो गई है. आलोक भाभी शुभ्रा ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. ससुरालियों पर दहेज मांगने का आरोप, मानसिक उत्पीड़न और वायरल शादी के कार्ड मामले में SDM ज्योति मौर्या को उनकी छोटी जेठानी का साथ मिला है.
शुभ्रा ने अपने पति विनोद मौर्या और उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभ्रा भी अब अपने पति विनोद और आलोक के परिवार पर मुकदमा दर्ज करवाएंगी. उन्होंने कहा है कि आलोक की तरह ही उनकी शादी भी झूठ बोलकर की गई थी. उनका आरोप है कि उनकी शादी में कहा गया था कि आलोक के भाई आईबी में हैं. जबकि वे जीएसटी में हैं. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि पति शराब के नशे में मारपीट करते हैं. उन्होंने दो बार एफआईआर लिखवाने की कोशिश की, लेकिन नहीं लिखी गई.
शुभ्रा ने ज्योति और आलोक के बीच चल रहे विवाद को पति-पत्नी का मैटर बताया. हालांकि उन्होंने कहा कि अलोक की शादी का जो कार्ड वायरल हुआ है वह सही. कार्ड पर आलोक को ग्राम विकास अधिकारी बताया गया है. इसी तरह उनके पति के बारे में भी झूठ बोला गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पैसों की डिमांड लगातार हो रही हैं. इतना ही नहीं मारपीट भी होती है. पुलिस में शिकायत करने पर कहा जाता है कि ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देंगे और इसका कसूरवार उन्हें ठहराया जाएगा। पूरा परिवार पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है.