प्रयागराज. एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्या के बीच विवाद का मामले में मंगलवार को फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई. पारिवारिक कोर्ट प्रयागराज में हुई पेशी में आज एसडीएम ज्योति मौर्या पेश नहीं हुई. ज्योति मौर्या के वकील ने हाजिरी माफी की कोर्ट ने अर्जी दी थी. हालांकि, पति आलोक कुमार मौर्या पारिवारिक अदालत में पेश हुए हैं. कोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने न्यूज18 से बातचीत की. आलोक मौर्या के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्या की ओर से दाखिल वाद की कॉपी है.
ओलोक मौर्य ने कहा कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य को सजा मिले. हालांकि, वह केवल अपने बच्चों के लिए समझौता करने को तैयार हैं. ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की. पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच संबंधों में दरार आ गई थी.
आलोक ने ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया है. वहीं, ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करा रखा है. दोनों के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच विवाद का मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
बता दें कि आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की वर्ष 2010 में शादी हुई थी. बाद में 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्या का चयन हुआ था. ज्योति मौर्या ने एसडीएम के पद पर 16 वी रैंक हासिल की थी. ज्योति मौर्या इन दिनों बरेली में चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. जबकि पति आलोक कुमार मौर्या ग्राम पंचायत विभाग में प्रतापगढ़ जिले में चपरासी के पद पर कार्यरत है. 18 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई होगी.