Breaking News

एसडीएम अंजलि संभालेंगी हाथरस का मैदान, योगी ने सौंपी कमान..

पीलीभीत में एसडीएम बीसलपुर के तौर पर दो बार मिली जिम्मेदारी पर लंबी पारी नहीं खेल सकीं एसडीएम अंजलि गंगवार का तबादला इन दिनों संवेदनशील माने जाने वाले जनपद हाथरस के लिए हो गया है। वे जिले से रवाना हो गई है। वहीं हरदोई से आए राकेश गुप्ता को अब बीसलपुर में एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है। तत्कालीन डीएम वैभव श्रीवास्तव ने मुख्यालय पर रिजर्व चल रहीं अंजलि गंगवार को बीसलपुर में जिम्मेदारी थी।

बीसलपुर के एसडीएम चंद्रभानु सिंह को पूरनपुर में इसी पद पर भेज दिया गया था। यही नहीं पूरनपुर में एसडीएम रहे राजेंद्र प्रसाद को मुख्यालय पर बुला लिया गया था। इसके बाद डीएम वैभव श्रीवास्तव का तबादला रायबरेली हो गया था। तब तत्कालीन डीएम वैभव श्रीवास्तव ने अपना पुराना आदेश निरस्त कर दिया था। इसके बाद केवल दो दिन बीसलपुर में एसडीएम रहने के बाद अंजलि गंगवार को मुख्यालय बुला लिया गया था और पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई थी।

हरदोई के डीएम पुलकित खरे जब पीलीभीत में डीएम बने तक अमरिया में एसडीएम सौरभ दुबे के हरदोई स्थानांतरित होने के बाद अंजलि गंगवार को हाल ही में अमरिया का एसडीएम बना दिया था। दो दिन पूर्व अंजलि गंगवार को फिर बीसलपुर की कमान दी थी। इसके बाद चंद्रभानु सिंह को अमरिया भेज दिया था। अभी बीसलपुर में अंजलि गंगवार ने व्यवस्थाएं बेहतर करने की प्रक्रिया शुरू ही की थी कि अब उनका तबादला देश में सबसे चर्चित जिले के रूप में हाथरस कर दिया गया है। हरदोई से आए राकेश गुप्ता को अब बीसलपुर भेजा गया है। अंजलि गंगवार हाथरस के लिए रवाना हो गईं हैं।