आवारा पशुओं को लेकर अब लखनऊ प्रशासन सख्त हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लखनऊ आवारा पशुओं की वजह से कई हादसे भी देखने को मिले है। जिसकी वजह से अब प्रशासन सख्त हो गया है। आवारा पशुओं से राहत दिलाने के लिए योगी सरकार सख्त हो गई है।
आवारा पशुओं को लेकर अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। खबरों के अनुसार अब लखनऊ में अधिकारी 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक आवार पशुओं की तलाश करेंगे। लखनऊ में डीएम ने एसडीएम, बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। ये अधिकरी ड्यूटी के दौरान सांड, गाय, बैल, लावारिस बछड़ों की फोटो खींचकर तुरंत सीएमओ को भेंजेगे। फोटो के आधार पर पशुओं को पकड़ा जाएगा और गोआश्रय स्थल ले जाया जाएगा।
अगर आप Lucknow में किराए पर रहते हैं, तो पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
बता दें कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने इस विषय को लेकर सदन के बाहर और भीतर यूपी सरकार को घेर चुके हैं। लखनऊ आवारा पशुओं से ना सिर्फ सड़क पर हादसे हो रहे हैं वहीं कई बार ट्रैफिक भी लग जाता है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। आवारा पशुओं का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है।
बीते दिनों ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीटर में छत में चढ़ गए एक सांड की वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार पर व्यंग किया था। अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में बुलडोजर का भी जिक्र किया था। पूर्व सीएम की इस पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है. अखिलेश यादव ने लिखा, ‘इसको उतारने के लिए तो हवाई बुलडोजर चाहिए. यूपी सरकार तुरंत ऑर्डर दे।’