Breaking News

SDM ज्योति मौर्या ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, जल्‍द सुनवाई की रखी मांग

SDM ज्योति मौर्या ने एक बार फिर से दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ज्योति मौर्या ने दिल्ली हाईकोर्ट में याच‍िका दाख‍िल करके जल्द सुनवाई की मांग की है। उनकी इस याच‍िका पर हाईकोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा।

गाने, वीडियो और मीम्स पर दाखिल की याचिका
दरअसल, ज्योति मौर्या ने द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में याच‍िका में कहा क‍ि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों, फेक न्‍यूज, वीडियो, ऑडियो और उनसे जुड़े गानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए। इतना ही नहीं, इस याचिका में SDM ज्योति मौर्या ने ये मांग है क‍ि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी किसी भी खबरों को न्यूज चैनल या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करने से रोक लगाने का निर्देश द‍िया जाए।

एक बार पहले भी हाई कोर्ट पहुंची थी SDM ज्योति मौर्या
आपको बता दें क‍ि इससे पहले भी SDM ज्योति मौर्या ने अगस्‍त महीने में द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दाख‍िल की थी। साथ ही, और सूचना और प्रसारण मंत्रालय(Ministry of Information and Broadcasting) से उनके ख‍िलाफ सोशल मीड‍िया पर ब्रॉडकास्ट हो रहे वीड‍ियो, मीम्‍स और फेक न्‍यूज को हटाने की मांग की थी। द‍िल्‍ली हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख 22 स‍ितंबर की दी थी, लेक‍िन इससे पहले ही ज्‍योत‍ि मौर्या ने हाईकोर्ट में याच‍िका दाख‍िल करके जल्‍द सुनवाई की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *