Breaking News

SDM Jyoti Murya Case: ज्योति मौर्या के समर्थन में उतरे लोग, आलोक की हैसियत पर उठे सवाल

बहुचर्चित pcs अफसर ज्योति मौर्या और उनके सफाईकर्मी पति आलोक मौर्या के बीच का विवाद अब देश की सबसे बड़ी सुर्खियों में एक बन गया है…पति आलोक मौर्या के इल्जाम के बाद चौक चौराहे पर मामलेबाजी करने वाले लोग हो या सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स….ज्यादातर ज्योति मौर्या के खिलाफ बोल रहे है…लेकिन nttv bharat जब लोगों के बीच पहुंचा तो कुछ ऐसे लोग मिले जो ज्योति मौर्या का समर्थन करते दिखे….लोगों ने ज्योति मौर्या का बचाव करते हुए पति आलोक मौर्या पर कसकर हमला बोला और कहा की ज्योति अपने दम पर अपने पैसों से अफसर बनीं है….लोगों ने और क्या क्या कहा सुनिए।

दरअसल ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या विवाद को लेकर जनता की क्या राय है इसे जानने nttv bharat के रिपोर्टर सुजीत कंसोधन सुल्तानपुर के पार्क में पहुंचे थे… जहां लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी अपनी राय रखी…और ज्योति मौर्या के समर्थन में बयान दिया…ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के मुद्दे पर आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *