Breaking News

CCTV से ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ने का खुला राज, वीडियो कॉल पर बात कर रहा था ड्राइवर

MATHURA NEWS: उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए ट्रेन हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो साफ नजर आ रहा है कि रेलवे का एक कर्मचारी ट्रेन के कॉकपिट में है और वीडियो कॉल पर किसी से बात कर रहा है. वह जैसे ही अपना बैग वहां रखता है, अचानक से ट्रेन चल पड़ती है और प्लेटफार्म का बैरियर तोड़ते हुए ऊपर चढ़ जाती है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा कर्मचारी शराब के नशे में है. हालांकि अभी तक रेलवे ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है.

बता दें कि मंगलवार की रात एक लोकल ट्रेन मथुरा स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई. सभी सवारियों के उतरने के थोड़ी देर बाद इस ट्रेन को यार्ड में जाना था. ऐसे में कुछ देर के लिए ट्रेन के पायलट और को पायटल भी उतर गए. बताया जा रहा है कि इसी दौरान लाइटिंग स्टॉफ का एक कर्मचारी कॉकपिट में आया. उस समय वह अपने मोबाइल फोन पर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था.

इस कर्मचारी ने जैसे ही अपने पीठ पर लटका बैग लापरवाही के साथ उतारते हुए रखा, रैक बैग पर दबाव पड़ गया और ट्रेन चलने लगी. देखते ही देखते इस ट्रेन ने प्लेटफार्म पर लगा बैरियर तोड़ दिया और प्लेटफार्म पर चढ़ गई. इससे मौके पर हड़कंप मच गया था. इस घटना का भी सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

अब पहली बार ट्रेन के कॉकपिट के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में दिख रहा कर्मचारी शराब के नशे में था. हालांकि रेलवे ने अब तक ना तो इस वीडियो की पुष्टि की है और ना ही इसका खंडन किया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *