Seema Haider son poem: टन-टन-टन छोले बटन, सीमा ने आंख मारी सचिन खत्म… नोएडा में रह रही पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा की लव स्टोरी किसी से भी छिपी नहीं है। लेकिन ये जो कविता ऊपर लिखी है, ये किसी कवि ने नहीं बल्कि सीमा हैदर के खुद के बेटे ने अपनी मां और उसके लवर के लिए लिखी है। जी हां! रिपोर्टर ने जब पूछा कि कोई कविता सुनाओ तो बेटे ने अपनी मां को डेडिकेटेड रोमांटिक कविता सुना डाली।
बेटे ने सुना दी शायरी बीते लंबे समय से पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए भारत आईं सीमा हैदर के चर्चे जरा कम हो गए हैं। सीमा सोशल मीडिया पर भी काफी समय से खास एक्टिव नहीं हैं। लेकिन हाल ही में सीमा हैदर के बेटे का वीडियो जरूर सामने आया है। जिसमें बेटा ऐसी शायरी गाकर सुना रहा है, जिससे किसी को भी शर्म आ जाए।
बेटे को देख हंसने लगी सीमा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सीमा हैदर अपने बेटे के पास ही खड़ी हुई हैं और रिपोर्टर बेटे से एक गाना या कविता सुनाने को कहता है। तो बेटा कहता है कि ‘टन-टन-टन छोले बटन, सीमा ने आंख मारी सचिन खत्म। इतना सुनने के बाद सीमा हैदर के चेहते पर एक अलग ही हंसी नजर आती है। सीमा हैदर रिपोर्टर के सामने काफी खुश दिख रही होती हैं।
वायरल हुआ वीडियो… बच्चे के मुंह से ऐसी कविता सुनने के बाद जाहिर तौर पर कोई भी मां या पिता फटकार जरूर लगाएगा। लेकिन कविता सुनकर सीमा हैदर का जो रवैया था, उसे देखने के बाद हर कोई पाकिस्तानी भाभी की आलोचना कर रहा है। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि सीमा हैदर ने अपने बेटे को बड़े अच्छे संस्कार दिए हैं। एक और ने कहा कि वाह ऐसे संस्कार हर मां-बाप देने लगे तो बच्चे क्या सीखेंगे दिख रहा है। बहुत सारे लोग सीमा हैदर के बेटे और उनके खुद के रवैये को देखने के बाद काफी नाराज नजर आए।