दशहरा का त्योहार कल यानी 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. भगवान राम के द्वारा रावण के वध के कारण इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि के बाद 10वें दिन को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है. दशहरा का त्योहार बुराई के अलावा अहंकार, बुराई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है. पूरे भारत में इस पावन पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. पूजा-पाठ के अलावा इस दिन को और तरीकों से भी मनाया जाता है. इस दिन जगह-जगह मेले लगते हैं और रावण के पुतले का दहन किया जाता है.
सत्य और धर्म की विजय के इस पर्व पर आप अपनों को शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं. इस मौके पर लोगों को अच्छाई, सच का महत्व समेत कई सीख दी जा सकती हैं. पढ़ें दशहरा पर अपनों को आप कौन-कौन से अनोखे शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
दशहरा पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं
अपने अंदर की बुराई पर जीत का संदेश है दशहरा, इस विजयदशमी पर खुद के अंदर मौजूद बुराई, कपट या छल को दूर करने का लें संकल्प। हैप्पी दशहरा!!!
बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाए जाने वाले दशहरा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!!!
इस विजयदशमी या दशहरा पर करें ये एक शुभ काम। बुराइयों को करें दूर और समाज को दें अच्छाइयों का पैगाम।। हैप्पी दशहरा!!!
इस दशहरा हर इंसान बस करें ये एक नेक काम, मन के अंदर पनप रही बुराई का करें सर्वनाश।। इस शुभ संदेश के साथ आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
हर खुशी आपके कदम चूमे, न हो दुखों का सामना, धन ही धन आए आपके अंगना यही है हमारी दशहरा के शुभ अवसर पर मनोकामना!!
आपके जीवन में न आए किसी तरह की परेशानी, हर समय रहे खुशियों का बसेरा, मेरे और मेरे परिवार की ओर से आपको तहे दिल से हैप्पी दशहरा!!!
दशहरा का ये पावन पर्व आप सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाएं. मेरी ओर से आप सभी को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
आपकी जीवन में हो खुशियों का मेला आपके जीवन में न आए कोई झमेला, आपके घर हमेशा खुशियों का रहे बसेरा। दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
अधर्म, अहंकार, असत्य और बुराई पर धर्म और सत्य की जीत के त्योहार दशहरा की शुभकामना करें स्वीकार…ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे। हैप्पी दशहरा!!!
भगवान राम करें कि आज के बाद आपके जीवन, घर और परिवार में दुख का नाम आए, आपको और आपके पूरे परिवार को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
इस विजयदशमी या दशहरा पर करें ये एक शुभ काम। बुराइयों को करें दूर और समाज को दें अच्छाइयों का पैगाम।। हैप्पी दशहरा!!!
इस दशहरा से हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम मानवता को नहीं भूलेंगे. हमेशा सही या सत्य का साथ देंगे और कभी भी अहिंसा का मार्ग नहीं अपनाएंगे. हमारी ओर से विजयदशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं….