Breaking News

विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग परोसे, करोड़ों लोग 5KG अनाज के भरोसे, G20 पर अखिलेश यादव का तंज

G20 के सफल आयोजन को एक तरफ केंद्र की सरकार और बीजेपी देश के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रहे हैं. वहीं विपक्षी खेमा INDIA गठबंधन की सदस्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जी20 शिखर सम्मलेन को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट कर सरकार पर तंज किया. उन्होंने लिखा कि जी20 में विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसेऔर देश के करोड़ों लोग है बस पांच किलो अनाज के भरोसे!

भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा अगला चुनाव
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा. दिखावा भी छलावा होता है या कहिए जुमले का पर्यायवाची. बीजेपी के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गयी है, वैसे भी भूखी आंख को सुनहरे सपने नहीं आ सकते. इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था.

मेहमानों की थाली पर भी विवाद
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया था कि जिस थाली में भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तम्भ ऊकेरा गया है, उसमें जी20 के विदेशों मेहमानों को खाना खिलाया जायेगा. इसमें यह लोग जूठन छोड़ेंगे. मौर्या ने कहा कि अशोक स्तम्भ के साथ ऐसा मजाक करके सरकार ने देश की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. इसके लिए सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

सोने-चांदी से बने खास बर्तनों में परोसा खाना
जानकारी के मुताबिक जी20 में मेहमानों को सोने-चांदी से बने हुए खास बर्तनों में खाना खिलाया गया था. वहीं इस बात पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. यह चांदी के बर्तन जयपुर की कंपनी IRIS ने तैयार करवाए थे. सरकार की मंशा थी कि इस खाने के जरिए विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति से रूबरू हों लेकिन थाली को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *