बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरूख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स आफिस पर रिलीज के बाद 400 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब इसी बीच शाहरूख खान के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पठान और जवान से बॉक्स आफिस पर धमाका करने वाले शाहरूख खान की अगली फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। अभिनेता ने अपनी फिल्म डंकी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जवान फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने बीते दिन फैंस को थैंक्स कहने के लिए एक इवेंट भी होस्ट किया था। इस इवेंट के दौरान अभिनेता शाहरूख खान ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। जी हां शाहरूख खान ने अपनी अगली फिल्म डंकी की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि कुछ समय पहले खबरें आई थी कि शाहरूख खान की फिल्म डंकी की रिलीज डेट मेकर ने डाल दी है। खबरों में बताया गया था कि शाहरूख खान और राजकुमार हिरानी ने फिल्म रिलीज के लिए तैयार है लेकिन चचो हो रही थी कि क्या शाहरूख खान की एक साल में तीन फिल्में रिलीज होनी चाहिए या नहीं?
हालांकि अब इस तरह की अफवाहों पर विराम लगाते हुए फिल्म की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। ये फिलम इस साल नहीं अगले साल 26 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अभिनेता शाहरूख खान ने बताया कि, ‘हमने 26 जनवरी से शुरुआत की थी और गणतंत्र दिवस पर पठान आई थी। इसके बाद जन्माष्मटी के शुभ अवसर पर जवान आई। अब नया साल आने वाला है, क्रिसमस है उस पर हम डंकी लेकर आएंगे। और जब मेरी फिल्में रिलीज होती हैं तो उस रोज ईद होती है।
अगर हम बात करें फिल्म डंकी की तो इसमे शाहरूख खान के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर तापसी पन्नू नजर आने वाली है। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है जो इससे पहले मुन्नाभाई एमबीबीएस और थ्री इडियट जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।