Breaking News

shaheen afridi marriage

एक बार फिर शादी रचाने जा रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीद अफरीदी, एशिया कप के बाद इस दिन पढ़ेंगे निकाह

भारतीय क्रिकेट टीम सहित पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2023 में व्यस्त है। लेकिन अब इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां आपकी जानकारी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक बार फिर से शादी रचाने जा रहे हैं। ये बिल्कुल सही खबर है इसमे फेक कुछ भी नहीं है। शाहीन अफरीदी एशिया कप 2023 के बाद यानी 19 सितंबर को फिर से शादी रचाने जा रहे है। इसके बाद 21 सितंबर को वेडिंग रिसेप्शन पार्टी देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी की बेटी अंशा से शादी कर चुके हैं। लेनिक अब वो अंशा से एक बार फिर से शादी रचाने जा रहे है। इसका कारण है कि शाहीन अफरीदी अपनी पहली शादी को उतने धूमधाम से नहीं कर पाए थे और ना ही उनकी शादी में सभी लोग शामिल हो पाए थे। शाहीन अफरीदी की शादी में सिर्फ परिवार के लोग और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और उप कप्तान शादाब खान ही शामिल हुए थे।

ऐसे में अब वो अंशा के साथ दूसरी बार शादी रचाने जा रहे हैं। जिसका ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा, और इस शादी में कई लोगों के शामिल होने की खबरें आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो 19 सितंबर को शाहीन की बारात सेरेमीन होगी और फिर 21 सितंबर को रिशेप्शन होगा। इससे पहले शाहीन और अंशा ने इसी साल फरवरी में निकाह किया था।

शाहीन अफरीदी इन दिनों एशिया कप के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं। टूर्नामेंट में सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसका सिर्फ पहला मैच पाकिस्तान में होना था और बाकी सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में होंगे। पाकिस्तान टीम अगला मैच 10 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलेगी।

मौजूदा वक़्त में शाहीन एशिया कप में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। पाकिस्तानी पेसर अब तक 3 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट 4/35 भारत के खिलाफ खेले गए मैच में आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *