बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरूख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म जवान (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। जिसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब फैंस को शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान की रिलीज को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। जवान (Jawan) फिल्म आगामी 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन इससे पहले शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की जवान को बायकॉट किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले वो हो गया जिसका डर था।
Boycott jawan people be like
#BoycottJawanMovie pic.twitter.com/cYlhI4SO6k
— simran lessly (@Simranlessly) September 6, 2023
सोशल मीडिया पर बायकॉट जवान हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। कई लोगों ने इस हैशटैग का इस्तेमाल कर पोस्ट शेयर कर रहे है। लोग सोशल मीडिया के जरिए शाहरूख खान पर अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं। जिसमे देखा जा सकता है कि सोशल मीडिया यूजर्स अलग अलग कारण देकर फिल्म को ना देखने की बात कर रहे हैं।
Our Temples are not your studios for promotional gimmicks.
Why just before a movie release you remember Hindu temples ?
STOP THIS NONSENSE !!#BoycottJawanMovie pic.twitter.com/LFHOMd1Bt1
— Rajesh Bhatt 🔥🚩 🇮🇳 (@RajeshRB001) September 5, 2023
एक यूज़र ने लिखा कि, ‘हमारे मंदिर तुम्हारे प्रमोशन के लिए स्टूडियो नहीं हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही क्यों तुम्हें हिंदू मंदिर याद आते हैं? इस बकवास को बंद करो।’ इसके अलावा दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के नाम वाले एक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि, ‘मैं जवान फिल्म के बायकॉट को किसी धर्म या कम्यूनिटी की वजह से सपोर्ट नहीं कर रहा। मैं इसे इसलिए सपोर्ट कर रहा हूं क्योंकि ये फिल्म क्रिमिनल बॉलीवुड का प्रोडक्शन है, जिन्होंने मेरे सुशांत की ज़िंदगी, हक और इज्जत छीना। बस।’
Traitor Khan from #Urduwood gets a befitting reply. All these jehadis do is try to seek sadistic pleasures against #Hindus in their movies which they Can’t in Real. #BoycottJawanMovie #BoycottBollywoodCompletely pic.twitter.com/P9AIxrDCNW
— 🛕र🛕 (@RonN1912) September 1, 2023
दूसरी तरफ कई यूज़र इस बायकॉट ट्रेंड का ही मज़ाक उड़ा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि, ‘इस ट्रेंड को फुल सपोर्ट है मेरा। सभी लोग सारे हॉल के टिकट बुक कर लो, ऐसे में टिकट न मिलने की वजह से कोई भी फिल्म देखने नहीं जा पाएगा। हालांकि इन ट्रेंड्स का आने वाले दिनों और फिल्म जवान के बॉक्स आफिस कलेक्शन पर कितना असर पड़ेगा ये फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। अगर हम बात करें फिल्म जवान की तो इसमे शाहरूख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्य मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार नजर आने वाले है। इसका निर्देशन एटली कुमार ने किया है।