बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म जवान की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। उनकी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। शाह रुख खान की फिल्म जवान ने दुनियाभर के बॉक्स आफिस पर 900 करोड़ की कमाई कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि ये आने वाले दिनों में और भी अच्छे आंकड़े दर्ज करने वाली हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शाह रुख खान और नयनतारा द्वारा अभिनीत फिल्म जवान 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं। इन 14 दिनों में फिल्म जवान ने गदर 2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
हालांकि अब इसी बीच जवान के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। इस फिल्म को देखना अब और भी आसान होने वाला है क्योंकि मेकर्स ने फिल्म जवान के प्राइस में कटौती कर दी है। जवान को मेकर्स ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है। इसका निर्देशन एटली कुमार ने किया है। एटली कुमार की ये फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स आफिस पर करोड़ों कमाई कर रही है। हैदराबाद के कई थिएटर्स में ‘जवान’ के टिकट प्राइस को कम कर दिया गया है।
इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार, शाह रुख खान की ‘जवान’ जब रिलीज हुई थी, तो इसके टिकट प्राइस कई बड़े सिनेमाघरों में 300 से लेकर 500 रुपए तक थे। लेकिन अब हैदराबाद के कई मल्टीप्लेक्स थिएटर में भी फिल्म के टिकट प्राइस आधे हो चुके हैं। 14 दिनों बाद कीमत घटाकर 250 कर दी गयी है। इसके अलावा गाचिबोवली के प्लेटीनम मूवी टाइम सिनेमा में जहां 500 रुपए टिकर थी वहां पर अब ये नयनतारा और शाह रुख खान स्टारर फिल्म को सिर्फ 350 में लोगों को देखने का मौका मिल रहा है।