बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले काफी समय से फैन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान की रिलीज का इंतजार कर रहे थें। हालांकि अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। खुद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मच अवेटेड पहलवान का ट्रेलर शेयर किया है। फिल्म जवान में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में दिखाई दे रही है। हालांकि इन सभी कलाकारों का फिल्म में एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
आखिर क्यों रो रही हैं शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान जानें पूरा सच
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सुर्खियों में है। जैसा कि लोगों अम्मीद कर रहे थे, फैंस की उम्मीदों पर जवान का ट्रेलर खरा उतरा है। एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया… के नरेशन के साथ ट्रेलर शुरू होता है। फिल्म जवान का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि, खुद शाहरुख खान ने इसका वॉइस ओवर दिया है।
ट्रेलर में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। इसके अलावा सुनील ग्रोवर से लेकर रिधि डोगरा की भी झलक देखने को मिलती है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि, एक बार फिर से शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। वह अपनी इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म पठान को भी एक कमाई के मामले में पीछे छोड़ने वाले हैं।
हालांकि फिल्म को लोगों की तरफ से कितना प्यार मिलेगा। यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान इसी 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। इसके निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा है। शाहरुख खान की फिल्म जवान को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।