लखनऊ। लखनऊ मेट्रो, जिसे राजधानी की शान माना जाता है, शुक्रवार को एक शर्मनाक घटना का गवाह बनी। नशे में धुत एक युवक ने चलती मेट्रो में जमकर हंगामा किया और छात्राओं को अश्लील इशारे किए। यह घटना दोपहर 2 से 3 बजे के बीच केडी सिंह स्टेडियम से आलमबाग मेट्रो रूट पर हुई। घटना का वीडियो एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मेट्रो प्रशासन हरकत में आ गया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक केडी सिंह स्टेडियम से मेट्रो में सवार हुआ और सामने बैठी छात्राओं को गंदे इशारे करने लगा। उसने अन्य यात्रियों से भी उल्टी-सीधी बातें कीं और विरोध करने पर और ज्यादा आक्रामक हो गया। कई लोग असहज हो गए, लेकिन हिम्मत कर एक यात्री ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
घटना की पुष्टि मेट्रो कोच के सीसीटीवी फुटेज से भी हो चुकी है। UPMRC की सुरक्षा टीम फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है ताकि आरोपी युवक की पहचान की जा सके।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सुरक्षा टीम को निर्देश दिए गए हैं कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए। यदि किसी भी यात्री को असुविधा हुई है, तो हम खेद व्यक्त करते हैं। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”