Breaking News

Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि में कम बजट में यूं सजाएं घर, बढ़ जाएगी खूबसूरती

Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि में आप घर को फेस्टिव वाइब देने के लिए बहुत ही सुंदर तरीके से सजा सकते हैं. घर को कम बजट में यूनिक तरीके से कैसे सजा सकते हैं?

यहां से लें आइडियाज.
यहां से लें आइडियाज.

नवरात्रि का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती. नवरात्रि में बहुत से लोग व्रत भी रखते हैं. अधिकतर लोग इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने नजर आते हैं. इस खास मौके पर आप मंदिर और घर को सुंदर तरीके से सजा सकते हैं. इससे फेस्टिवल वाइब्स मिलेंगी. घर को सुंदर तरीके से सजाने के लिए आप यहां से भी डकोर आइडियाज ले सकते हैं.

इससे आपको घर को क्रिएटिव तरीके से सजाने में मदद मिलेगी. साथ ही बता दें ये आइडिया बजट फ्रेंडली भी हैं. ये आडियाज आपके घर को शानदार लुक देने का काम करेंगे. आइए जानें आप किन तरीकों से घर को सजा सकते हैं.

टेराकोटा
टेराकोटा मतलब मिट्टी से बनी कलाकृतियां. इनका इस्तेमाल आप घर को सजाने के लिए भी कर सकते हैं. इन दिनों इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है. ये बहुत ही आकर्षक दिखती हैं. अगर आप घर के लुक को एथनिक टच देना चाहते हैं तो आपको इनका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. लैम्प, स्टूल, सुंदर पॉटरी और फ्लोटिंग दीया जैसी चीजें इसमें शामिल हैं. ये आपको ब्राइट कलर में भी मिला जाएंगी.

कैंडल और दीया
पूजा में दीया का इस्तेमाल आमतौर से किया जाता है. ऐसे में आप मंदिर को सजाने के लिए तरह-तरह के डिजाइन वाले कैंडल और दीया आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप आर्टिफिशियल ग्लास जार, फ्लोटिंग दीया और पेपर कप का इस्तेमाल कर सकते हैं. डार्क कलर का यूज करके आप पेपर कप बना सकते हैं.

मिनिमिलिस्ट एलिगेंस
घर को सजाने के लिए बहुत ज्यादा चीजों का इस्तेमाल करने की बजाए कम चीजों का इस्तेमाल करें. इससे आपके घर को एलिगेंट लुक मिलेगा. खास लुक के लिए आप मंदिर को खूबसूरत तरीकों से सजा सकते हैं. आप सिंपल लाइटिंग का यूज कर सकते हैं.

फ्रेगरेंस
फ्रेश फ्रेगरेंस यूज कर सकते हैं. आप अगरबत्ती या फिर डिफ्यूजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हर सुबह इस तरह की खुशबू आपके मन को भी शांत करती हैं. आप ताजे फूलों को पानी में डालकर भी रख सकते हैं. इसके लिए आप उरली बाउल का इस्तेमाल कर सकते हैं. पानी में फ्लोट करते हुए फूल न केवल घर को महकाने का काम करेंगे बल्कि शानदार लुक भी देंगे.

तोरण
घर के दरवाजे को तोरण से सजाएं. आप धागों, फूलों, पत्तों और मोतियों से बनी तोरण घर के दरवाजे पर लगा सकते हैं. इससे आपके घर को बहुत ही प्यारा लुक मिलेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *