Breaking News

STF मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी शार्प शूटर शाहरुख पठान, यूपी में अपराध का खौफनाक अध्याय खत्म

STF मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी शार्प शूटर शाहरुख पठान, यूपी में अपराध का खौफनाक अध्याय खत्म

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात शार्प शूटर शाहरुख पठान रविवार देर रात मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में STF मेरठ यूनिट के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दे शाहरुख पर ₹50,000 का इनाम घोषित था।

अपराध की दुनिया का खूंखार चेहरा

खलापार निवासी शाहरुख का नाम लंबे समय से संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं से जुड़ा रहा है। हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत 11 संगीन केस उस पर दर्ज थे। 2015 में पुलिस कस्टडी में रेलवे स्टेशन पर आसिफ जायदा की हत्या से वह पहली बार सुर्खियों में आया। जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात संजीव जीवा और मुख़्तार अंसारी से हुई, और वहीं से उसका अपराध सफर गहराता गया। वही 2016 में सिविल लाइन थाने से फरार होकर 2017 में हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या कर दी। यही नहीं, आसिफ जायदा हत्याकांड के गवाह उसके पिता की भी 2017 में कोतवाली मुजफ्फरनगर क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद ही उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।

जमानत पर आते ही फिर सक्रिय

गोल्डी मर्डर केस में उम्रक़ैद की सजा मिलने के बावजूद जमानत पर रिहा होकर वह दोबारा गवाहों को धमकाने और गैंग चलाने लगा। संभल जनपद में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और धमकी का कई मुकदमें दर्ज हुए , जिसमें वह वांछित चल रहा था।

मुठभेड़ में भारी असलहा बरामद

14 जुलाई को STF के साथ हुई मुठभेड़ में शाहरुख के पास से इटली की बरेटा पिस्टल, देशी पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और एक बिना नंबर की ब्रेजा कार बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *