Breaking News

शाहरूख खान भी Dislike का शिकार , बॉलीवुड में मचा हड़कंप

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ऐसी फिल्मों के ट्रेलर्स को लगातार डिस्लाइक किया जा रहा है, जिनमें स्थापित फिल्मी परिवारों के सितारे हैं. लोगों के इसी गुस्से के चलते आलिया भट्ट और संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा डिस्लाइक किया जाने वाला ट्रेलर बन चुका है.

इसके बाद अब लोगों में अभिनेता शाहरुख खान की एक आगामी फिल्म के ट्रेलर को डिस्लाइक करने की होड़ मच गई है. ‘पठान’ नाम की इस फिल्म के बारे में वैसे तो अभी आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है, पर इसके कई ट्रेलर अचानक इंटरनेट पर नजर आने लगे हैं. लोग इन ट्रेलर्स को धड़ाधड़ डिस्लाइक कर रहे हैं.

ट्विटर के वेरिफाइड यूजर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को डिस्लाइक करने से जुड़ा ट्वीट किया है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की जिस फिल्म के ट्रेलर को डिस्लाइक करने की बात की जा रही है, उसका आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च ही नहीं हुआ है.

खबर लिखे जाने तक प्रशांत पटेल उमराव की पोस्ट को तकरीबन 6000 लोग रीट्वीट और 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे. उमराव समेत कई लोगों ने फिल्म ‘पठान’ के बारे में लिखा है, “क्या आपने खान गैंग की फ़िल्म Pathan का ट्रेलर dislike व रिपोर्ट किया?” जवाब में लोग ट्रेलर डिस्लाइक करके सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट डाल रहे हैं.

‘बॉलीवुड हंगामा’ वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म का नाम ‘पठान’ होगा, जिसमें वे मुख्य भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर दीपिका पादुकोण होंगी और इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे. रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि इस फिल्म के बारे में यशराज फिल्म्स कंपनी जल्द ही घोषणा कर सकती है.

हमने यूट्यूब पर मौजूद ‘पठान’ के अलग-अलग ट्रेलर्स को बारीकी से देखा. इनमें से एक ट्रेलर ‘Universal Film Studio’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस चैनल के अबाउट सेक्शन में साफ लिखा है कि इस पर ‘फैन-मेड’ यानी प्रशंसकों के बनाए हुए ट्रेलर डाले जाते हैं. इस चैनल पर मौजूद फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 75 हजार लोग डिस्लाइक कर चुके थे.

इसी तरह यूट्यूब चैनल ‘YRF Films’ में फिल्म पठान के तीन ट्रेलर डाले गए हैं. तीनों ट्रेलर्स को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 4000, 10000 और 1100 लोग डिस्लाइक कर चुके थे. सभी ट्रेलर्स में अभिनेता शाहरुख खान की पुरानी फिल्मों के मिले-जुले दृश्य हैं.

एक और गौर करने लायक बात ये है कि पठान फिल्म के ट्रेलर को जिन यूट्यूब चैनल्स में डाला गया है, उनके नाम और लोगो असली फिल्म प्रोडक्शन हाउसेज से मिलते-जुलते हैं. जैसे, ‘YRF’ (यशराज फिल्म्स) की तर्ज पर बनाया गया ‘YRF Films’, ‘Universal Pictures’ से मिलता-जुलता ‘Universal Film Studio’ और ‘Universal Fox Studio’ से मिलता हुआ ‘Fox Thrillers Studio’.

हमने यशराज फिल्म्स कंपनी के पीआर से बात की तो उन्होंने हमें बताया, “यशराज फिल्म्स कंपनी की तरफ से अभी तक इस फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है.” हमने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म प्रोडक्शन हाउस कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ से भी संपर्क किया. उन्होंने भी अभिनेता शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर लॉन्च होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

कुल मिलाकर यह बात साफ है कि सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म के जिन ट्रेलर्स को डिस्लाइक किया जा रहा है, वे फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर्स नहीं हैं. अभी फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च ही नहीं हुआ है.