Breaking News

shehnaaz gill

Shehnaaz Gill पड़ी बीमार, हॉस्पिटल में लाइव आकर बताया तबीयत का हाल

अपनी बातों से सबका दिल जीतने वाली शहनाज गिल हॉस्पिटल में एटमिट हैं। यह जानकर शहनाज के फैंस खासे परेशान हो गए हैं और वे उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। शहनाज बीती रात लाइव आईं और उन्हें हॉस्पिटल में देखकर फैंस चौंक गए। शहनाज ने बताया कि उन्हें इंफेक्शन हो गया है और इस कारण हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है। लाइव वीडियो के दौरान शहनाज से मिलने रिया कपूर भी आईं और उन्होंने भी शहनाज के फैंस से बातचीत की। खबरों की मानें तो शहनाज गिल अब पहले से ठीक हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। शहनाज के बॉलीवुड फ्रेंड्स लगातार उनका हाल चाल पूछ रहे हैं।

शहनाज गिल इन दिनों फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वे भूमि पेडनेकर के साथ खास किरदार में हैं। फिल्म बीती 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है और इसे करण बूलाना ने निर्देशित किया है। इससे पहले शहनाज ने इसी साल सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए डेब्यू किया था। फिलहाल उनका हॉस्पिटल में एडमिट होना फैंस को परेशान कर रहा है।

शहनाज जैसे ही लाइव आईं तो सभी फैंस उनसे हॉस्पिटल में एडमिट होने का कारण पूछने लगे। इस पर शहनाज ने बताया, ‘देखो टाइम सबका आता है, टाइम सबका जाता है। मेरे साथ भी वही हुआ है। फिर आएगा थोड़े दिन बाद। मैं अब ठीक हूं। मैं ठीक नहीं थी। मुझे इंफेक्शन हो गया था। मैंने सैंडविच खा लिया था, मुझे फूड इंफेक्शन हुआ है।’ लाइव के दौरान रिया कपूर जब शहनाज के पास पहुंची तो शहनाज बोलीं ‘देखो मुझसे कौन मिलने आया है।’ इस पर रिया भी आईं और शहनाज के फैंस से बातचीत की। वहीं, अनिल कपूर ने शहनाज को ​चीयर करते हुए लिखा, ‘यू आर लाइक मुमताज, द नेक्स्ट मुमताज।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *