Breaking News

सुल्तानपुर: SI से बने इंस्पेक्टर के कंधो पर SP शिवहरि मीणा ने स्टार लगा कर दी बधाई

रिपोर्ट- निसार अहमद

सुल्तानपुर.उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस से निरीक्षक नागरिक पुलिस पद पर पदोन्नति पाये उप निरीक्षक मनबोध तिवारी व् उप निरीक्षक अनुपम नीरज को पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने निरक्षक के कंधो पर स्टार लगाया और साथ उज्जवल भवष्यि की.

इस मौके पर मौजूद रहे सुल्तानपुर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजय मल्ल यादव।