मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के गलशहीद की थाना इलाके के रोडवेज चौकी पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा मुरादाबाद जनपद में आ रहे कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए हैं, इसके अलावा एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है, मुरादाबाद जिला पूरी तरीके से शिवमय हो गया है, मुरादाबाद जनपद में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, मुरादाबाद पुलिस के द्वारा कांवड़ियों के लिए भोजन के भी तमाम इंतजाम किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जनपद पूरी तरह से शिवमय हो गया है,जिसमे पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों पर जमकर फूल बरसाए गए है, एसएसपी सतपाल अंतिल समेत पुलिस फोर्स के दुवारा कांवड़ियों को भोजन परोसा जा रहा है,एसएसपी के साथ मौजूद रहे सारे सर्किल के सीओ भी है, नगर के अलग अलग थाना क्षेत्रों मैं अधिकारियों ने कांवड़ियों को भोजन कराया है, कांवड़ियों के रूट कर मौजूद रही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें, एसएसपी मुरादाबाद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया मुरादाबाद जनपद में कावड़ यात्रा के दृष्टिगत तमाम व्यवस्थाएं की गई है, मुरादाबाद जनपद में पुलिस व प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है।