Breaking News

UP : सपा से बगावत पर इन 8 विधायकों पर बिगड़े शिवपाल, अखिलेश बोले- अब सब कुछ साफ

UP : सपा से बगावत पर इन 8 विधायकों पर बिगड़े शिवपाल, अखिलेश बोले- अब सब कुछ साफ

लखनऊ : राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर सपा को तगड़ा झटका दे दिया है, इससे बीजेपी के आठवें उम्मीदवार की जीत लगभग तय हो गयी है। सपा विधायकों के इस कदम पर पार्टी आलाकमान ने नाराजगी जताई है। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा का साथ देने वाले इन सपा विधायकों को भटकती आत्माएं करार दे दिया है। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि ये परीक्षा थी कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ है।

यूपी में 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। चुनाव में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 8 उम्मीदवारों को भाजपा ने चुनाव में उतारा है तो समाजवादी पार्टी से तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में भाजपा के सात और सपा के 2 उम्मीदवारों की जीत पहले ही तय मानी जा रही थी। सारी लड़ाई 10 वीं सीट के लिए थी, जिस पर भाजपा और सपा दोनों ही दावेदारी कर रहे थे। अब सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद ये तय माना जा रहा है कि भाजपा के आठवें राज्यसभा उम्मीदवार की जीत तय है।

इन विधायकों की क्रॉस वोटिंग

एनडीए और समाजवादी पार्टी के बीच एक सीट को लेकर जंग थी, सपा को उम्मीद थी कि एनडीए गठबंधन के विधायक क्रॉस वोटिंग कर सपा उम्मीदवार की जीतने में मदद करेंगे, लेकिन एन वक्त पर हुआ इससे उलट, सपा के ही 8 विधायकों ने बगावत कर भाजपा का साथ दिया। इनमें राकेश प्रताप सिंह, राकेश पांडे, अभय सिंह, मनोज पांडे, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, महरानी प्रजापति और आशुतोष मौर्य के नाम शामिल हैं।

भाजपा के आठवें उम्मीदवार की जीत तय

राज्यसभा चुनाव में भाजपा के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ की जीत तय मानी जा रही है, दरअसल क्रॉस वोटिंग से पहले तक भाजपा को अपना 8 वां उम्मीदवार जिताने के लिए 8 वोटों की जरूरत थी, जबकि सपा को अपना तीसरे उम्मीदवार के लिए महज 3 वोट ही चाहिए थे, अब सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद ये तय माना जा रहा है कि संजय सेठ को 26 से 28 मत मिल सकते हैं, और सपा के खाते में 20 से 22 वोट आ सकते है., सीट जीतने के लिए 37 वोटों की आवश्यकता है, ऐसे में वरीयता के आधार पर संजय सेठ को विजेता घोषित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *