Breaking News

INDIA गठबंधन पर बरसे शिवपाल, बोले- अब तक हो जाना चाहिए था सीट बंटवारा

INDIA गठबंधन पर बरसे शिवपाल, बोले- अब तक हो जाना चाहिए था सीट बंटवारा

लखनऊ : लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके है इस बीच आज गुरूवार को सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वो इंडिया गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेगे।

आगे उन्होंने कहा कि आरएलडी के साथ हमारा सीटों का बंटवारा हो चुका है, जल्द ही कांग्रेस के साथ भी बातचीत फाइनल हो जाएगी। हम सब अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं। सपा इंडिया गठबंधन के साथ ही 2024 का चुनाव लड़गी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक सीट बंटवारे का काम हो जाना चाहिए था, इसमें काफी देर हो चुकी है।

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है. इस पर सपा नेता प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जहां, जैसी स्थिति हैं, जिस दल का जहां प्रभाव हैं तो वहां वैसे ही लड़ना पड़ेगा। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि अभी तक सबकुछ हो जाना चाहिए था, कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इस पर भी चर्चा हो जानी चाहिए थी। जल्द ही हमारा शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस के साथ बात करेगा।

राम मंदिर के दर्शन पर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा में जाने के लिए निमंत्रण तो नही मिला मगर अब हम अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन करने जाएंगे। हम दुनिया के सभी भगवानों को मानते हैं, भगवान राम कण कण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *