लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव का आज 85वा जन्मदिवस है। इस दिन मुलायम सिंह यादव को याद कर उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने नेता जी के साथ बिताए गए शुरुआती दिनों को याद कर भावुक हो गए। शिवपाल यादव ने बताया कि नेता जी के साथ बहुत सी यादें जुड़ी हैं। नेता जी ने हमें पढ़ाया और अपने साथ रखा। हर काम में नेता जी साथ रखते थे। हमने नेता जी को बैठाकर खूब साइकिल चलाई। पहले हम लोग साइकिल से ही चुनाव प्रचार करते थे। दो जीप में ही पूरा चुनाव निकल जाता था।
वही आगे बताया कि नेता जी ने ही हमे 1996 में जसवंत नगर से चुनाव लड़ाया था। उन्होंने बताया नेता जी का ऐसा स्वभाव था कि उनका सभी दल सम्मान करते हैं। नेता जी ने कहा था कि, गांव और गरीब को मत भूलना हम लोग उन्हीं के सुझाए गए रास्तों पर चल रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा – पहले की सरकार बदले की भावना से कार्य नहीं करती थी। लेकिन अब यदि कोई सरकार की आलोचना कर दे तो उसे जेल भेज दिया जाता है। सभी सरकारी सुविधाएं सिर्फ पार्टी के लोगों को ही दी जीती है। विपक्षी नेताओं पर गलत आरोप लगाकर जेल भेजा जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए।