Breaking News

शिवपाल यादव

घोसी उपचुनाव से पहले Shivpal Yadav का प्रशासन पर वार, सियासी महकमे में हड़कंप

Shivpal Yadav: घोसी उपचुनाव में मतदान से एक दिन पहले शिवपाल यादव ने प्रशासन पर इल्जामों की बौछार कर सियासी गर्मी बढ़ा दी है। शिवपाल यादव ने जिस तरह अपने बयान में सीओ और कोतवाल का नाम लेकर वोटर्स पर दबाव बनाने का इल्जाम लगाया उससे तहलका मच गया है।

आपको बता दें की शिवपाल यादव कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मऊ जा रहे थे। लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद शिवपाल यादव आजमगढ़ आईजी रेंज के पास पहुंचे और प्रशासन पर इल्जाम लगाते हुए निस्पक्ष चुनाव कराने की अपील की। साथ ही ये अपील करी की मुस्लिम समाज के वोट पड़ने में कोई व्यवधान न पैदा किया जाए। दरअसल सपा को डर है कि, मुस्लिम वोट उनका केडर है। ऐसे में भाजपा कोशिश करेगी कि मुस्लिमों के कम से कम वोट पोल हो। शिवपाल यादव ने निस्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग जाने का भी ऐलान किया।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *