Breaking News

shivpal yadav

Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव से पहले Shivpal Yadav का गंभीर आरोप, कहा- मुस्लिमों के घरों की काटी जा रही बिजली-पानी

आगामी 5 सितंबर को घोसी विधानसभा उपचुनाव होने वाला है। जिसके लिए इस वक्त राजनीतिक पार्टी अपनी अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार प्रसार कर रही है। वहीं इस उप चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन और बीजेपी गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ये कहा जा सकता है कि दोनों ही पार्टियां इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। हालांकि इस चुनावी सीजन में दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रही है। अब इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जिला प्रशासन और पुलिस पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि, घोसी में पुलिस मुस्लिमों को धमका रही है। उन्होंने कहा कि, कम वोट पड़े, इसके लिए टेरर फैलाया जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते शुक्रवार को शिवपाल यादव जिला कलेक्ट्रेट में डीएम और एसपी से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से इसकी जांच करने की मांग की। शिवपाल यादव ने बताया कि, उन्हें यह सूचना मिली थी कि, अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोगों को धमकाया जा रहा है और उनके घरों की लाइट और पानी के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।

यूपी तक से बातचीत में शिवपाल यादव ने बताया कि, ‘जिलाधिकारी से हम लोगों का मिलना बहुत जरूरी हो गया था। बहुत सी शिकायते भी थी। हम लोगों ने यही मांग रखी है कि, चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो। डीएम और एसपी की जिम्मेदारी भी होती है। अभी बहुत सी शिकायतें मिली हैं कि, अल्पसंख्यक मुसलमान भाइयों को घर घर जाकर के धमकाया जा रहा है। बीजेपी के लिए वोट भी मांगते हैं और धमकाते भी हैं। उनको पकड़ भी लाते हैं, यह सब तरीके से टेरर फैलाया जा रहा है कि, कैसे कम वोट पड़े। इसलिए हमने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘हमको बिल्कुल संदेह है कि सत्ता पक्ष के लोग यह काम कर रहे हैं। कहीं बिजली के तार काटे जा रहे हैं, कही कनेक्शन काटे जा रहे हैं, पानी काटा जा रहा है। पानी रोका जा रहा है, इस तरीके के काम अब चुनाव के पांच दिन पहले और बढ़ते जा रहे हैं। मोहल्ले में जा जाकर धमकियां दी जा रही हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *