Breaking News

शिवपाल यादव का बड़ा बयान - संविधान की रक्षा के लिए कारसेवकों पर चली थी गोली

UP: शिवपाल यादव का बड़ा बयान – संविधान की रक्षा के लिए कारसेवकों पर चली थी गोली

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा के जसवंतनगर में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां शिवपाल सिंह यादव 2024 के चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी, साथ ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

सपा महासचिव शिवपाल यादव ने अपने बयान में कहा कि 2024 चुनाव में सीटों पर चर्चा कर चुनाव लड़ेंगे। BSP का सपा से गठबंधन हुआ तो जीरो से 10 पहुंची थी। विधानसभा चुनाव में BSP एक पर आ गई। मायावती की सपा ने पूरी तरह मदद की थी। अयोध्या में 22 तारीख को राजनीतिक कार्यक्रम हो रहा है। ‘राजनीतिक कार्यक्रम में विपक्ष का कोई काम नहीं होता’।

वही आगे उन्होंने कारसेवकों पर फायरिंग मामले में कहा कि कारसेवकों ने आदेश का उल्लंघन किया था। ‘कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था’ संविधान की रक्षा के लिए गोली चली थी। कोर्ट के आदेश का पालन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *