Breaking News

फिसल गए शिवराज, उत्तराखंड के काशीपुर में बाल-बाल बचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की रात को एक हादसे का शिकार होने से बच गए। उत्तराखंड में एक शादी कार्यक्रम में वे काशीपुर गए थे जहां वे आशीर्वाद समारोह के लिए जा रहे थे कि बातचीत करते-करते वे सीढ़ियां नहीं देख पाए और पैर फिसल गया। लोगों के सहारे से वे बाल-बाल बच गए। आज इसका वीडियो वायरल हुआ है।

बताया जाता है कि उत्तराखंड के काशीपुर में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भतीते घनेंद्र सिंह गहलोत का विवाह कार्यक्रम था। इसमें भाजपा के तमाम नेता पहुंचे थे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी एकसाथ शादी कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम स्थल के कॉरीडोर से सीएम और अन्य नेतागण चर्चा करते हुए आशीर्वाद समारोह के लिए जा रहे थे और सीएम के सुरक्षाकर्मी उनसे कुछ फासले पर ही थे। कॉरीडोर में कुछ सीढ़ियां भी थीं जिन पर सीएम की नजर नहीं पड़ी और वे बात करते-करते सीधे कदम बढ़ाते गए।

सिर में चोट आ सकती थी
सीएम समतल समझकर कदम बढ़ा रहे थे कि सीढ़ियों से उनका पैर फिसल गया। पीछे की तरफ उनका वजन पड़ा और उनका सिर फर्श से टकराता, इसके पहले दूसरे नेताजी ने उनकी बांह पकड़ ली। इससे उनका सिर जख्मी होने से बच गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला। घटना में उन्हें कहीं चोट नहीं आईं।

आज वायरल हुआ वीडियो
सीएम के सीढ़ियों पर गिरने का वीडियो आज वायरल हुआ है जिसमें उनके कॉरीडोर से निकलने से लेकर लोगों के सहारा देकर उठाने तक के फुटेज शामिल हैं। इस घटना की मुख्यमंत्री सुरक्षा के अधिकारियों ने पुष्टि की है और कहा कि सीएम को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि वे आज भोपाल में तीर्थ दर्शन ट्रेन के कार्यक्रम में भी पूरे समय मौजूद रहे थे।