उत्तर प्रदेश पुलिस के दिन ब दिन ऐसे कारनामे सामने आते रहते हैं जिससे उन्हें हंसी का पात्र बनना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया है। जहा गमछा पहने कुर्सी पर बैठे थानाध्यक्ष का एक तस्वीर सामने आयी है। जिसके बाद एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला कानपुर के रेउना थाने का हैं।
दरअसल वायरल तस्वीर में थाने में महिला हेल्प डेस्क की कुर्सी पर गमछा और बनियान पहनकर एसएचओ बैठे हुए है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एसएचओ के पास ही एक महिला सिपाही भी बैठी दिखाई दे रही है। तस्वीर सामने आने के बाद एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को मामले की जांच करने को कहा गया है।
एसएचओ ने दी सफाई
वहीं मामले पर सफाई देते हुए एसएचओ ने कहा कि जब वे नहाने जा रहे थे तो पता चला कि बाथरूम खाली नहीं है। एक सिपाही बाथरूम में नहाने चला गया है। इसी वजह से वे पास पड़ी महिला हेल्प डेस्क की कुर्सी पर बैठ गए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। प्रथम दृष्टया कार्रवाई की गई है और अगर वे दोषी पाए गए तो आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं वायरल हो रही तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।