गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेेेेत्र के सरैया बाजार में रविवार को एक दुकानदार को बदमाशों ने मुंह में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। दुकानदार की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। गोली मारने वाले बदमाश ग्राम प्रधान के समर्थक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रधान सहित दस लोगों को हिरासत में ले लिया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सरैया बाजार के रहने वाले दिनेश गुप्ता अपने मकान में ही किराना की दुकान चलाते हैं। रविवार की सुबह नौ बजे के करीब ग्राम प्रधान खडग़ बहादुर यादव अपने समर्थकों के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचे। उनका दिनेश से झगड़ा चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तू-तू, मैं-मैं के बाद अचानक प्रधान के साथ के आए बदमाशों ने दिनेश के मुंह से पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली से दिनेश का जबड़ा उड़ गया। लोगों ने डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश को तुरंत बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया गया है।
ग्राम प्रधान और दिनेश के परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि शनिवार को प्रधान के समर्थक छत्रपाल निषाद के बेटों ने दिनेश के चाचा रामनारायण गुप्ता के साथ मारपीट की थी। इस पर दिनेश के परिवार के लोगों ने दोनों भाइयों को पीट दिया था। सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने रात में ही रामनारायण गुप्ता और छत्रपाल के बेटे को हिरासत में ले लिया था। रविवार की सुबह इसी बात को लेकर दोबारा विवाद हुआ। इस बाद ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों ने दिनेश को गोली मार दी। एसएसपी ने इस मामले में मातहतों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।