उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कमर्शियल बाजार सिरवारा मार्ग के प्रथम तल पर बनने वाली दुकानों के लिए नीलामी जिला पंचायत सभागार में की गई। अभ्यर्थियों में सबसे अधिक बोली बोलने वालों को दुकान का आवंटन किया गया। नीलामी में 26 साल से वंचित आवांटियों को भी दुकान का आवंटन दिया गया।
दरअसल जिला पंचायत की ओर से नगर क्षेत्र के सिरवारा मार्ग पर कमर्शियल बाजार का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राउंड चल की दुकानों की नीलामी हो चुकी है। उसका निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम तल पर भी दुकानों का निर्माण कराने की कार्य योजना स्वीकृत है।दुकानों के आवंटन के लिए पहले से ही निर्धारित तिथि पर दुकानों की नीलामी कराई गई। दुकान के लिए लोगों ने बोली लगाई सबसे अधिक बोली लगाने वाले लोगों को दुकान आवंटित की गई, 26 साल से वंचित आवांटियों में 18 लोगों को दुकानों का आवंटन किया गया।
अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि नीलामी के माध्यम से सिरवाड़ा मार्ग के प्रथम तल के लिए दुकानों का आवंटन किया गया। कई साल बाद दुकान पाने वाले आवांटियों ने जिला पंचायत के अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।नीलामी समिति के त्रिस्तरीय कमेटी में अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह,वित्तीय परामर्शदाता आरपी सिंह व अभियंता राकेश यादव की देखरेख में नीलामी प्रक्रिया हुई।इस मौके पर फौजी कृपा शंकर पांडे, श्रीमती राधा सिंह, विद्यावती सिंह,प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह,जावेद आलम, संजय, राकेश कुमार,शैलेश चौबे व जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।