आगामी 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी थी, ये सब फाइनल हो गया है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी कहानी शुभमन गिल से जुड़ी आई है, हर किसी की नज़रें हार्दिक पंड्या की ट्रेडिंग पर थीं लेकिन इन सबके बीच शुभमन गिल के लिए एक बड़ा मौका आया है वो भी आईपीएल में टीम की कप्तानी का।
महज 24 साल की उम्र में ही शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स ने अपना नया कप्तान बनाया है। पिछले एक साल से शुभमन शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्हें इसी का इनाम भी मिला है। लेकिन इस फैसले को एक दूसरे नज़रिये से भी देखा जा रहा है और कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं। क्योंकि शुभमन अभी काफी युवा हैं, वो अभी अच्छी फॉर्म में थे ऐसे में सवाल है कि क्या कप्तानी देने में उन्हें किसी तरह की जल्दबाजी तो नहीं हुई।
24 साल के शुभमन गिल पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में थे। लेकिन क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इसपर अलग राय रखी है, उनका मानना है कि शुभमन गिल के लिए चीज़ें काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।
हर्षा भोगले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि, ‘मुझे लगता है कि शुभमन गिल के लिए चीज़ें काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। एक बल्लेबाज़ के तौर पर उनका ये साल बेहतरीन बीता है, उन्हें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है क्यूंकि अभी साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज़ और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 आने ही वाला है। बेहतर होता कि, अगर वो केन विलियमसन की छाया में रहकर ये सीजन खेलते और फिर खुद को आईपीएल 2025 के लिए बतौर कप्तान तैयार करते।
24 साल की उम्र में आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी मिलना कोई बड़ी या नई बात नहीं है। शुभमन से पहले श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत या फिर खुद विराट कोहली 23-24 की उम्र में ही आईपीएल टीम के कप्तान बने थे।
ऐसे में सबसे बड़ा डर यही है कि कप्तानी के दबाव में कहीं उनकी बल्लेबाज़ी पर असर ना पड़े। अगर शुभमन गिल ये प्रेशर झेल पाते हैं, तो वो खुद को बेहतर बल्लेबाज़ और कप्तान साबित कर सकते हैं।
शुभमन गिल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
18 टेस्ट, 966 रन, 2 शतक
44 वनडे, 2271 रन, 6 शतक
11 टी-20, 304 रन, 1 शतक
शुभमन गिल का आईपीएल रिकॉर्ड
91 मैच, 2790 रन, 3 शतक