Breaking News

सीतापुर: ट्रक मालिको ने किया हड़ताल

Reporter…अनूप पांडेय

सीतापुर, भाड़ा बढ़ाए जाने और ओवर लोडिंग को लेकर ट्रक मालिकों ने आज हड़ताल कर दी । जिससे सभी ट्रक मालिकों ने आज लोडिंग का काम पूर्ण रूप से बंद कर दिया जिसका असर सभी जगह देखने को मिला । ट्रकों का चक्का जाम होने से सीतापुर में होने वाले सामान्य का आवागमन पूर्ण रूप से रुक गया । हड़ताल पर बैठे ट्रक मालिकों की मांग है कि ट्रक के भाड़े को बढ़ाया जाए और चलने वाली ओवरलोडिंग को पूर्ण रूप से रोका जाए। क्योंकि सरकार के द्वारा वह लोडिंग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।


कम भाड़ा और दिन प्रतिदिन बढ़ती ओवरलोडिंग से ट्रक मालिक , ट्रक माफियाओं की इन गतिविधियों से परेशान हैं l अगर इनकी मांगे नहीं मानी गई तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी। ट्रक मालिकों की हड़ताल ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के बैनर तले अध्यक्ष नियाज हुसैन के नेतृत्व में की गई है।

अगर ट्रक मालिकों की यह मांग पूरी नहीं हुई और ये हड़ताल अनिश्चितकालीन हुई तो इसका असर सामाजिक जीवन चक्र पर भी जबरदस्त दिखाई देगा। जिससे सभी का जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। फैक्ट्रियों मिलों व दुकानों की भी आपूर्ति बाधित होगी। ट्रकों के चक्का जाम से शहर में महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुच जाएगी।