रिपोर्टर -अनूप पांडेय
सीतापुर. महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी की पटाई कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक की उसके नीचे दबकर मौत हो गई। युवक की शादी जल्द ही होने वाली थी। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रेवान गांव के पास स्थित शमीम के भट्ठे पर मिट्टी अन्य स्थान से खुदाई करके ईंट पथाई के लिए आ रही है। मिट्टी ढुलाई का काम कोमल निवासी रघुवीर पुरवा कोतवाली महमूदाबाद द्वारा अपने ट्रैक्टर-ट्राली से किया जा रहा है। ट्राली में मिट्टी भरने के लिए ट्रैक्टर मालिक कोमल, राम ह्रदय( 18) को ट्रैक्टर चलाने के लिए बुलाकर ले गया था। रात करीब डेढ़ बजे मिट्टी डालकर वापस आते समय अचानक भट्ठे पर जाने वाले मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गयी। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से राम ह्रदय उसके नीचे दब गया। सूचना मिलते ही गांव से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जा पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबे रामहृदय को बाहर निकाला। किंतु तब तक राम हृदय की मौत हो चुकी थी।

सीतापुर: कलयुगी भतीजे ने दिन-दहाड़े चाचा को फरसे काटकर उतरा मौत के घाट
रामह्र्दय की शादी मोल्हेपुर निवासी मोतीलाल की बेटी से तय थी। राम ह्र्दय का तिलक 18 अक्टूबर को हुआ था। शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई थी। जल्द ही शादी होने की तैयारियां दोनों परिवारों में चल रही थीं। राम ह्रदय की मौत के बाद से दोनों परिवारों में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया