संजय गांधी अस्पताल को लेकर दर्जनों लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं विरोध में कई लोगों ने केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का पूतला भी फूंका है। हालांकि अब इस मामले को लेकर मुदकमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने पूतला फूंकने के मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद वा आधे दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का ना सिर्फ पुतला फूंका गया इसके अलावा स्मृति ईरानी मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और इसकी जांच की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पहलवान के पुरवा चौराहे पर ग्रामीणों ने 27 सितंबर की सुबह स्मृति ईरानी का फूका था पुतला।
पूरे मामले की शुरुआत 19 सितंबर को हुई जहां एक पथरी के इलाज के लिए आई महिला की एनेस्थीसिया के ओबरडोज के कारण कोमा में जाने के बाद मौत हो गई थी। इसकी वजह से भाजपा के स्थानीय नेताओं व परिजनों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए अस्पताल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई।
इसके बाद अमेठी जिला प्रशासन ने तीनों दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जांच कमेटी गठित कर अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा। लेकिन उसी के दूसरे दिन इस अस्पताल का लाइसेंस व अस्पताल के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। अस्पताल बंद होने के बाद वहां पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन हो रहा है और लोगों की मांग है कि अस्पताल को जल्द खोला जाए।