उत्तर प्रदेश के जालौन में एक कलयुगी बेटा हैवान बन गया. शराब के नशे में धुत्त बेटे ने अपने मां-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस खबर को सुनकर आस-पास के लोग अचंभित हैं. पड़ोसियों ने खून से लथपथ बुजुर्ग माता-पिता को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए अब दोनों को बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमला करने वाला शख्स फरार हो चुका है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
वारदात जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के शेखपुर अहीर की है. पिता कृपाल यादव और माता संतोषी खेती करके अपना गुजर बसर करते हैं. गुरुवार की दोपहर उसका बेटा कमल शराब के नशे में धुत् होकर मां से जमीन और संपत्ति का बंटवारा करने की बात करने लगा. देखते ही देखते वह लड़ने और फिर मारपीट करने लगा.
मां के साथ लड़ते हुए देखकर पिता ने बेटे की पिटाई कर दी. जिसके बाद कमल आगबबूला हो गया और उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपने बुजुर्ग माता पिता पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. पिता के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमल को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से भाग निकला.
घर में खून से लथपथ तड़पते देख दोनों बुजुर्गों को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया. पड़ोसियों ने पुलिस को भी सूचना दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुठौंद के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार का कहना है कि आरोपी कमल नशे का आदि है. पुलिस के मुताबिक परिवार में पानी को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति की हालत खतरे से बाहर है. आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.