महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद आप भी सकते में आ जाएंगे। बता दें कि पालघर जिले में एक 17 साल के लड़के ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। लड़के ने अपनी मां को अपने मोबाइल फोन से किसी को मैसेज करते देख लिया। इससे उसे इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उसने गुल्हाड़ी मारकर अपनी ही मां की हत्या कर दी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को बताया कि ये घटना रविवार सोमवार की मध्यरात्रि को वसई टाउनशिप के पैरोल इलाके की है। इंस्पेक्टर अशोक कांबले ने बताया कि, लड़के को अपनी मां सोनाली गोगरा (35) के चरित्र पर संदेह था और इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। रविवार की रात जब लड़का खाना खा रहा था तो उसने देखा कि उसकी मां मोबाइल फोन पर किसी को मैसेज कर रही है, जिससे वह गुस्सा हो गया।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी,जानिए अपने शहर का हाल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘अपने गुस्से पर काबू न कर पाने के कारण उसने एक कुल्हाड़ी निकाली और कथित तौर पर अपनी मां पर हमला कर दिया। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अगर हम अनुसार आरोपी बेटा गिरफ्त से बाहर है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है। वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।