पूरनपुर। सोते वक्त बुजुर्ग पिता ने खर्राटे भरे तो नशे में धुत बेटे ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी। इस बीच पिता के चीखने पर पहुंचे छोटे बेटे ने बचाने का प्रयास किया तो उसे धमकाकर वहां से हटा दिया। पुलिस ने छोटे बेटे की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा।
घटना सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव सोंधा के में सोमवार रात साढ़े 12 बजे हुई। इस गांव के 65 वर्षीय रामस्वरूप की पत्नी रामबेटी, छोटा पुत्र मुकेश कुमार, पुत्रवधु नीरज देवी रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर पर वह बड़े बेटे नवीन के साथ थे। रात को सोते वक्त बुजुर्ग खर्राटे भर रहे थे, ये आवाजें सुनकर शराब के नशे में धुत नवीन पिता से झगड़ने लगा। डंडा लाकर बेरहमी से बुजुर्ग पिता की पिटाई कर दी। इसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदारी से लौटकर घर आ गए। घर से आ रही पिता के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी दंग रह गए। काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो छोटा बेटा मुकेश दीवार फांदकर घर में घुसा और बड़े भाई को रोकने का प्रयास किया। इस पर हमलावर ने छोटे भाई को भी धमकाया और भाग दिया। आनन फानन में रामस्वरूप को लेकर परिवार के सदस्य पूरनपुर सीएचसी पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई। छोटे बेटे मुकेश से मिली तहरीर पर बड़े भाई नवीन पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, गांव के ही एक खेत से आरोपी नवीन की गिरफ्तारी की गई। एसओ पुष्कर सिंह ने बताया कि डंडा भी बरामद कर कब्जे में ले लिया है। बुधवार को आरोपी का चालान किया जाएगा।
झगड़े का पता चलने पर लौटे थे परिवार के लोग
ग्रामीणों से संपर्क साधने के बाद पुलिस को कुछ घंटे पहले शाम को पिता-पुत्र के बीच झगड़ा होने की जानकारी मिली। नवीन के अत्याधिक शराब पीने का पिता विरोध करता था। सोमवार शाम को भी पिता ने डांटा तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। तब आसपास के ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था। इसके बाद आरोपी घर से चला गया और बुजुर्ग पिता भी बेटे की हरकत को भुलाकर निश्चिंत होकर घर में खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। ग्रामीणों को दोबारा झगड़े का डर सता रहा था। ऐसे में उन्होंने छोटे बेटे मुकेश को फोन करके सूचना दे दी थी। इसी के बाद परिवार वाले रिश्तेदारी से वापस आ गए थे। मगर जब तक वे घर पहुंचते पिता-पुत्र के बीच खर्राटे भरने को लेकर दोबारा विवाद हो गया। इसमें बुजुर्ग की जान चली गई।
सोते वक्त खर्राटे भरने की बात पर सौंधा गांव में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता के सिर में डंडा मार दिया। इसमें पिता की मौत हो गई। इस घटना की छोटे बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। – जयप्रकाश, एसपी