Breaking News

Sonelal Patel Anupriya patel pallavi patel

पिता की पुण्यतिथि पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर इल्जामों की बौछार, बड़ी बहन पल्लवी ने खोला मोर्चा

सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले बड़े नेता सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर जहां केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ में बड़ा कार्यक्रम आय़ोजित कर पिता को याद किया। वहीं सोनेलाल की दूसरी बेटी सपा विधायक पल्लवी पटेल ने राजधानी लखनऊ में पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदर्शन करते हुए बड़ी मांग कर दी। पलल्वी पटेल ने समर्थकों के साथ हजरतगंज में अबेडकर प्रतिमा के सामने पिता सोनेलाल पटेल को श्रद्धांजलि दी और पिता की मौत पर सीबीआई जांच की मांग कर दी।

पल्लवी पटेल के साथ सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल भी प्रदर्सन में मौजूद रही। इस दौरान पल्लवी पटेल ने अपना दल की अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर तंज कसते हुए कहा कि, वह सत्ता की मलाई खाने से पहले सीबीआई जांच की मांग करती थी। लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे भूल गई जिसकी कमाई के बदौलत सत्ता की मलाई मिली है।

आपको बता दें कि, सोनेलाल पटेल की मौत के बाद अपना दल दो भागों में बंट गई। एक अपना दल कमेरवादी जिसे सोनेलाल की पत्नी औऱ बड़ी बेटी पलल्वी पटेल चला रही है। वहीं दूसरा दल बना अपना दल एस जिसे सोनेलाल की दूसरी बेटी अनुप्रिया और उनके पति आशीष चला रहे है।

पलल्वी पटेल विपक्ष की धाकड़ नेता है, तो अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय मंत्री है। ऐसे में पल्लवी पटेल का कहना है कि, इतने बड़े पद पर होने के बावजूद अनुप्रिया पिता की मौत की जांच के लिए सीबीआई जांच नहीं बैठवा पा रही। आखिर अनुप्रिया क्यों चाहती है कि सोनेलाल पटेल की मौत रहस्य रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *