इस समय देश में सबसे ज्यादा चर्चा किसान आंदोलन को लेकर हो रही है.अन्नदाता अपनी मांगों के लिए पिछले काफी समय से सड़कों पर पहरा दिए हैं. किसानों के इस आंदोलन को लेकर बॉलीवुड दो गुटों में बंटा हुआ है. कंगना रनौत जहां इस आंदोलन के विरोध में हैं, वहीं, मीका सिंह, दिलजीत दोसांज, हिमांशी खुराना समेत कई सेलेब्स किसानों के आंदोलन के समर्थन कर रहे हैं. अब किसानों के समर्थन में सोनू सूद ने भी रिएक्ट किया है.
कंगना रनौत और मीका सिंह की ट्विटर पर बयानबाजी, बोले- शर्म आती है तुम पर…
सोनू सूद ने ट्वीट कर किसानों पूरा हिंदुस्तान बता दिया-
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. किसानों की अहमियत बताते हुए उन्होंने ट्वीट कर उन्हें पूरा हिंदुस्तान बता दिया है. सोनू ने ट्वीट कर लिखा है- किसान है हिंदुस्तान. सोनू का ये ट्वीट वायरल हो चुका है और हर कोई उनकी पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है.सोनू का ये ट्वीट वायरल हो चुका है और हर कोई उनकी पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. सोशल मीडिया पर उनके विचारों को काफी तवज्जो दी जाती है.
बुजुर्ग महिला 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती-
सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड के और भी कई सारे सेलेब्स इस समय किसानों का समर्थन कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस मामले पर कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. दरअसल, कंगना ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट में दावा किया कि बुजुर्ग महिला किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं. हालांकि ये ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया पर जैसे ही उन्हें ट्रोल किया गया तो उन्होंने अपना किया हुआ ट्वीट डिलीट कर दिया था. दिलजीत दोसांज ने महिंदर कौर नाम की दादी का वीडियो शेयर करते हुए पूरा सच बताया था. इस मामले पर हिमांशी खुराना और मीका सिंह सहित कई सेलेब्स कंगना के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.