Breaking News

sourav ganguly biopic

Sourav Ganguly Biopic: सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म में लीड रोल निभाएंगे ड्रीम गर्ल 2 स्टार आयुष्मान खुराना, जानें अभिनेता का जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में बने हुए है। दरअसल बात ये है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक फिल्म बनने जा रही है। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक फिल्म को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थी कि फिल्म में दादा का किरदार कौन से अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर निभाने वाले हैं। इसी बीच आयुष्मान खुराना ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर निभाने को लेकर बात की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा था कि बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म में उनका किरदार निभाएंगे। हाल ही में एक बातचीत के दौरान आयुष्मान खुरान ने कहा कि, मैं इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहूंगा। आयुष्मान खुराना ने कहा कि हमे आफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए।

अगर हम बात करें सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म के बारें में तो इसकी कहानी पर काम पूरा हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। खबर के अनुसार, सौरव गांगुली और फिल्म के प्रोड्यूसर्स के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है। फिल्म के डायरेक्टर ने सौरव गांगुली की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प और अहम जानकारी बटोरी है और अब उसको जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने की तैयारी कर रहे है। इसके साथ ही उम्मीद है कि इस बायोपिक ​फिल्म के जरिए सौरव गांगुली की जिंदगी के कई बड़े राज भी खुलेंगे जिसके बारे में उनके चाहने वालों को भी कोई जानकारी नहीं होगी।

कुछ समय पहले एक बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा था कि, फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग फाइनल हो गई है। फिल्म का प्रोडक्शन किसी बड़े बैनर के साथ करीब 200 से 250 करोड़ के बजट में हो सकता है।

अगर हम बात करें आयुष्मान खुराना की तो वो इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। उनकी इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज और सीमा पाहवा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *