Breaking News

SP बस्ती ने कुछ इस अंदाज में दिया दीवाली गिफ्ट, लोग बोले पुलिस जिंदाबाद

Basti News: बस्ती। जिला पुलिस ने दीपोत्सव के त्योहार पर कुछ इस अंदाज में लोगों को दीपावली का गिफ्ट दिया। 112 लोगों के लिए गुरुवार का दिन खास रहा, ऐसा इसलिए क्यों कि उनके गुम हुए मोबाइल फोन को एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने लौटाया। लोगों को मोबाइल सौंपते हुए एसपी ने उन्हें हैप्पी दीपावली बोलकर शुभकामनाएं भी दीं।

112 गुम हुए मोबाइल को उनके धारकों को दिया

एसपी ने बताया कि जिन लोगों को मोबाइल लौटाया गया है उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि था कि उनका फोन गुम हो गया है। फोन दिलाने की कृपा की जाए। प्रार्थना पत्र के आधार पर सर्विलांस टीम को गुम मोबाइलों की बरामदगी के लिए लगाया था, जिसके तहत 112 मोबाइल फोन बरामद हुए जिनकी कीमत 14 लाख 5 हजार 5 सौ रूपए है।

पुलिस टीम को मिला 10 हजार रुपए पुरस्कार

एसपी ने बताया कि मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में जनार्दन प्रजापति, सतेंद्र सिंह, हिंदे आजाद, संतोष कुमार यादव, दीपक कुमार, विक्रम सिंह, विजय प्रताप यादव, प्रतिभा यादव के अथक प्रयास से मोबाइल बरामद हुआ है, पुलिस टीम को 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया है।

इन लोगों को मिला मोबाइल, बोले थैंक्स पुलिस

जिन लोगों को गुम हुआ मोबाइल फोन मिला है उनमें गाया प्रसाद सोनी, अजीत यादव, मनीष चौहान, बृजेन्द्र राय, हर्षित कुमार, अजहर, राजेश कुमार, महेंद्र कुमार, राहुल पांडेय, अंजनी कुमारी, जितेंद्र कुमार, दुर्गेश, रोहित कुमार, अक्षय कुमार, कृष्ण कुमार कसौधन, अनिल कुमार, राम सिंह, कुलवीर सिंह, प्रेम कुमार चौहान, ओमप्रकाश, सुभाष चंद्र, विजय कुमार सिंह, अमित, आशुतोष पाल, शिवम चौधरी, अकरम, सचिन यादव, अमित कुमार श्रीवास्तव, मनीष ओझा, हबीबा खातून, रंजीत कुमार, शैलेन्द्र सिंह, अजय कुमार विश्वकर्मा, सूरज चौहान आदि के नाम शामिल है। मोबाइल मिलने के बाद सभी ने एसपी को थैंक्स बोला। लोगों का कहना था कि उन्हें उम्मीद ही नहीं था कि उनका मोबाइल फोन उन्हें मिल जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *