Breaking News

हाथरस कांड पर शोर मचाने वाली सपा ने गैंगरेप के आरोपी के पिता को दिया उपचुनाव का टिकट

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने टुंडला विधानसभा उप चुनाव में महाराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाया है. फिलहाल महाराज सिंह धनगर का बेटा दीपक धनगर गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद है. उधर, हाथरस कांड के बहाने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली समाजवादी पार्टी ने गैंगरेप के आरोपी पिता को प्रत्याशी बनाकर एक बार फिर खुद सवालों के घेरे में है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगदीशपुरा में नाबालिग छात्रा से हुए दुष्कर्म केस के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता महाराज सिंह धनगर के बेटे दीपक धनगर ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था. कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने सपा नेता के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में सपा नेता का बेटा मुख्य आरोपी है जो कि काफी दिनों से फरार चल रहा था. दीपक धनगर पर आरोप था कि ग्यारवीं कक्षा की छात्रा के साथ 5 युवकों ने दुष्कर्म किया था. साथ ही इसकी वीडियो भी बनाई थी. बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।

डबल मर्डर से आजमगढ़ में फैली सनसनी

टूंडला विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव में भाजपा से प्रो एसपी सिंह बघेल को आगरा का प्रत्याशी बनाए जाने पर टूंडला विधानसभा की सीट रिक्त चल रही थी. सपा ने महाराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर संजीव कुमार चक को टिकट थमाई है. महाराज सिंह धनगर से बताया कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अब पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे.

दो दर्जन से अधिक अपराधियों का आशियाना बना यूपी का ये गांव