Breaking News

सपा ने पुलिसकर्मियों के पहचान पत्र जमा कराने का किया विरोध, मुख्य चुनाव आयुक्त को भेज की शिकायत

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर पोस्टल मतदान में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है उनसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा हस्ताक्षर युक्त फोटो जमा कराए जा रहे हैं। ऐसे में उनके मताधिकार के दुरुपयोग की आशंका है

जिन पुलिसकर्मियों के दस्तावेज जमा कराए जा रहे हैं उन्हें पोस्टल मत से मतदान भी नहीं कराया जा रहा है। इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पहचान पत्र जमा कराने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।