उत्तर प्रदेश के राज्यसभा के लिये सपा समर्थित उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज करने का जो ग्राउंड बनाया जा रहा है, ये गलती रिटर्निंग अफसर और उनके सहकर्मियों की तरफ से की गई है। पर्चे में एक जगह प्रकाश बजाज की जगह प्रकाश वाजपेयी लिख दिया गया है।
इसे भी पढ़े: भाजपा की झूठी सरकार को हटाने के लिए सपा के साथ आ रहे लोग – अखिलेश
दरअसल उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों को लेकर सत्ता पक्ष भाजपा बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच से और मात का खेल जारी है अखिलेश यादव ने बसपा के 5 विधायकों को अपनी तरफ मिलाकर बसपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज करने का प्रयास किया तो वहीं सत्तापक्ष ने बसपा को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देते हुए सपा समर्थित प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज करवा दिया प्रकाश बजाज के पर्चे में थोड़ी सी चूक थी और उसमें प्रकाश बजाज की जगह प्रकाश बाजपेई लिखा हुआ था।