उत्तर प्रदेश में ज्यादातर परिवार गरीबी की मार झेल रहे हैं। सरकार उन गरीबों का भार हल्का करने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाती है। आवास, शिक्षा, राशन, पेंशन, स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम ऐसी योजनाएं है, जो गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी जी रहे परिवारों को लाभांवित करते है। लेकिन इन योजनाओं का फायदा सभी गरीबों को नहीं मिल पाता। जिसका कारण खुद विधायक जी ने जनता के बीच में बता डाला। विधायक ने सिर्फ गरीबों को लाभ ना मिलने का कारण ही नहीं बताया बल्कि हर गरीब को फायदा पहुंचाने का फॉर्मूला भी बता दिया।
दरअसल गरीबों को फायदा दिलाने का बीड़ा उठाया है। सुल्तानपुर जनपद की इसौली सीट से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने। विधायक ताहिर खान का कहना है कि, गरीबी रेखा से नीचे वालों की सूची यानी बीपीएल लिस्ट बने 10 साल से ऊपर हो गया। ऐसे में गरीबों का नाम लिस्ट में ना होने के चलते उन्हें कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। ऐसे में वह जल्द ही बीपीएल की नई लिस्ट बनवाने के लिए आवाज उठाने का काम करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सपा विधायक शनिवार को विधानसभा दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बहुरावा कस्बे में चौपाल लगाई और अपने द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए। इसके अलावा उन्होंने यहां पर नई बीपीएल लिस्ट बनवाने का मुद्दा उठाया। इस दौरान सपा विधायक ने अपने निजी प्रयास से चलाई जा रही कोचिंग, अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने की मांग, जुगाड से सड़क लाने समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। बता दें की इसौली से सपा विधायक मोहमद ताहिर खान अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं।