कर्मचारी चयन आयोग ने आंसर की जारी कर दी है। ऐसे में अगर आपने परीक्षा दी है तो आप आसंर की को अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको अपना रोल नंबर सहित जरूरी जानकारी की जरूरत होगी। इसके बाद अब आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी एमटीएस परीक्षा 1 से 14 सितंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आंसर-की के साथ प्रकाशित अधिसूचना में एसएससी ने कहा कि, अभ्यर्थी प्रति प्रश्न ₹100 के शुल्क का भुगतान करके 17 से 20 सितंबर (शाम 4 बजे) तक, यदि कोई हो, आपत्तियां उठा सकते हैं।
हालांकि आयोग की तरफ से उन्हीं प्रश्नों पर ऑपत्तियां दर्ज की जाएंगी, जिसकी संबंधित प्रति अभ्यर्थी अपलोड करेंगे। बिना सपोर्टिंग दस्तावेजों के किसी भी प्रश्न पर आपत्ति स्वीकार की नहीं की जाएगी।
वहीं खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि 30 सितंबर तक रिजल्ट आयोग की तरफ से जारी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आयोग फाइनल आंसर की और रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 सितंबर तक ही जारी किया जाएगा।